13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एके 47 मामले में जेल में बंद विकास की जमानत पर 26 जून को सुनवाई

एके 47 मामले में जेल में बंद विकास की जमानत पर 26 जून को सुनवाई

मुजफ्फरपुर. एके 47 मामले में जेल में बंद जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा निवासी विकास कुमार के नियमित जमानत आवेदन पर एडीजे पांच अब 26 जून को सुनवाई करेंगे. निचली अदालत से जमानत आवेदन खारिज होने के बाद विकास की ओर से उनके अधिवक्ता ने 20 जून को नियमित जमानत आवेदन जिला जज की अदालत में दाखिल कराया था. जिला जज मनोज कुमार सिंह ने जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए एडीजे पांच के न्यायालय में सुनवाई के लिए भेजा था. बता दें कि फकुली थाना के मनकौली से एके-47 रायफल जब्ती मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी ज्योति कुमारी ने हथियार तस्कर विकास कुमार और मुखिया पुत्र देवमणि की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. दोनों को सात मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. विशेष पुलिस टीम ने स्टेशन से जैतपुर थाना के पोखरैरा निवासी विकास कुमार व उसके साथी हाजीपुर के अंजानपीर मोहल्ला के सत्यम कुमार को एके-47 के बट और दूरबीन के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों ने पुलिस को बताया था कि नगालैंड के दीमापुर से हथियार लाकर बिहार में बेचते हैं. इस कांड में बाद में पुलिस ने दीमापुर से हथियार सप्लायर अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें