22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर लगाने गये कर्मियों को खदेड़ा, विभाग ने बंद कर दी बिजली

मनेर. मनेर के माधोपुर में स्मार्ट मीटर लगाने गये विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को ग्रामीण ने खदेड़ दिया.

मनेर. मनेर के माधोपुर में स्मार्ट मीटर लगाने गये विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को ग्रामीण ने खदेड़ दिया. ग्रामीण द्वारा स्मार्ट मीटर का विरोध देख विद्युत विभाग ने भी गांव के तीन ट्रांसफार्मर को बंद कर दिया. ट्रांसफार्मर बंद करते ही गांव में बिजली नहीं रहने से भीषण गर्मी में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों के साथ-साथ पूर्व मुखिया ने इस बात की सूचना स्थानीय विधायक को दी. इसके बाद गांव वालों के साथ दो दिनों में स्मार्ट मीटर लगाने का आश्वासन के बाद गांव में बिजली चालू हो जाने से लोगों को राहत मिली. मिली जानकारी के अनुसार लगातार तीन दिनों से माधोपुर गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ स्मार्ट मीटर लगाने वाले ठेकेदार के कर्मचारी गांव में मीटर लगाने जा रहे थे, लेकिन गांव वाले स्मार्ट मीटर का विरोध कर नहीं लगने दे रहे थे. विद्युत विभाग के एसडीओ जेइ सीता राम प्रसाद ने सोमवार को कड़ाई से जब मीटर लगाना चाहा तो गांव में हंगामा हो गया. ग्रामीणों का विरोध देख विद्युत विभाग के कर्मचारी लौट गये. उसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी गांव के तीन ट्रांसफार्मर को बंद कर दिया. वहीं ग्रामीण व पूर्व मुखिया जयप्रकाश शर्मा का कहना है कि विद्युत विभाग वैसे उपभोक्ताओं को ही टारगेट कर रही है जिनके यहां से राजस्व सही ढंग से प्राप्त हो रहा है अगर विभाग को स्मार्ट मीटर लगाना ही है तो वार्ड संख्या एक से इसकी शुरुआत करे. इससे पहले पूरे गांव के जर्जर तार को दुरुस्त भी करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें