झरिया.
भौंरा ओपी पुलिस ने चोरी के संदेह में भौंरा नीचे 19 नंबर से स्व. बसंत यादव के घर से उसके रिश्तेदार सुनील यादव (35) को उठाया गया. पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में ले गयी, जहां से चिकित्सकों ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. बताया जाता है कि सुनील यादव पिछले चार माह से अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. चर्चा है कि पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट की गयी है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी है. हालांकि भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम का कहना है कि चोरी के मामले में संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए युवक को लाया गया था. लेकिन उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया है. वह लकवा का पुराना मरीज है. मारपीट की बात गलत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है