22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर पर काम करने में हिचक नहीं हो, बनें दक्ष : कुलपति

कंप्यूटर पर काम करने में हिचक नहीं हो, बनें दक्ष

-नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत-कुलपति ने बैठक कर दिए दिशा-निर्देश – नैक की तैयारियाें को गति देने का निर्देश मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों से बातचीत की. विवि के हितों के संरक्षण के लिए कई अहम बिन्दुओं पर वार्ता की. अधिकारियों की अनुपस्थिति में लंबित पड़े कार्यों को गति देने के लिए दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आप अपनी कार्य-योजना इस प्रकार बनाएं कि विवि नैक की तैयारियों को लेकर जल्द ही मजबूत स्थिति में आ जाए. उन्होंने अतिथि प्राध्यापकों के नवीनीकरण एवं बकाया के भुगतान देने के काम में तेजी लाने का आदेश दिया. सहायक प्राध्यापकों के प्रोन्नति को लेकर भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिए. प्रोन्नति व सेवा सम्पुष्टि के कार्यों में तीव्रता लाने काे कहा. विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विवि के सभी क्रय भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल (जेम) के माध्यम से ही करें. छात्रावास की दुर्व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कुलपति ने अध्यक्ष छात्र कल्याण को आदेश दिया कि वे छात्रावास की सभी छोटी-छोटी आवश्यकताओं एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करें. सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को कम्प्यूटर व इंटरनेट संचालन में पारंगत होने का आवाह्न किया. मौके पर कुलसचिव प्रो.अपराजिता कृष्णा, कुलानुशासक प्रो.बीएस राय, आइक्यूएसी निदेशक प्रो.कल्याण झा, महाविद्यालय निरीक्षक कला प्रो.राजीव, महाविद्यालय निरीक्षक साइंस प्रो.अरविंद श्रीवास्तव, यूजीसी-एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो.राजीव झा, विकास पदाधिकारी डॉ रमेश विश्वकर्मा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें