संवाददाता, कोलकाता. ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अपने 17 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगे भी जारी रखने का फैसला किया है. जिन ट्रेनों का परिचालन आगे भी जारी रहेगा उसमें 02837 सांतरागाछी-पुरी स्पेशल ( पांच से 26 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को), 02838 पुरी-सांतरागाछी स्पेशल ( छह से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को), 08011 भंजपुर-पुरी स्पेशल ( चार से 27 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को), 08012 पुरी-भंजपुर स्पेशल (पांच से 28 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को), 08007 शालीमार-भंजपुर स्पेशल ( चार से 27 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार), 08008 भंजपुर-शालीमार स्पेशल (छह से 29 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को), 02863 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल ( चार से 25 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को), 02864 यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल ( सात से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को), 02839 शालीमार-पुरी स्पेशल ( सात से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को), 02840 पुरी-शालीमार स्पेशल ( आठ से 29 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को), 02847 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल ( छह से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को), 02848 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल ( छह से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को), 02897 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल ( सात से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को), 02898 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल (सात से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को), 08103 टाटानगर-वाराणसी स्पेशल ( चार से 25 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को), 08104 वाराणसी-टाटानगर स्पेशल ( पांच से 26 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को), 08845 सांतरागाछी-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ( पांच से 26 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को) और 08846 एसएमवीटी बेंगलुरु-सांतरागाछी स्पेशल ( सात से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को) हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है