संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी की पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर ठेकेदार उदय कुमार हत्याकांड में फरार नामजद मुख्य आरोपित रंधीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके दो अन्य साथी विकास और साहिल को भी पकड़ लिया. सोमवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाने की मस्जिद गली स्थित घर पर रंधीर राय के होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम बनायी गयी. एसटीएफ को भी लगाया गया. मौके से पुलिस ने दो अवैध लोडेड देसी पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन और चार मोबाइल फोन जब्त किये हैं. साहिल कुर्जी मोड़ गेट नंबर 64 और विकास कुमार उर्फ नेपाली चीना कोठी का निवासी है. डीएसपी ने बताया कि 10 अप्रैल बांस घाट के सामने ठेकेदार उदय कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में रंधीर समेत अन्य फरार चल रहे थे. पुलिस ने इसी मामले में अभिषेक और विशाल नाम के दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है.
भनक लगते ही लोड की पिस्टल
डीएसपी ने बताया कि तीनों अपराधी एक ही कमरे में थे. उन्हें भनक लग गयी थी, जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल लोड कर कॉक कर लिया और फायरिंग की तैयारी में थे. अपराधियों की गतिविधि की भनक पुलिस को लगी, तो उसने एसटीएफ का सहयोग मांगा, जिसके बाद अपराधियों की रेकी की गयी और देर रात पूरी प्लानिंग के तहत तीनों को उसी कमरे से गिरफ्तार कर लिया. रंधीर पर बुद्धा कॉलोनी थाने में ही हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है.क्या था मामला :
मालूम हो कि 10 अप्रैल को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट के सामने काली मंदिर से सटे गली में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े ठेकेदार उदय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर राजापुर पुल की ओर फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है