13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किन्नौर घाटी में बसा है धरती का स्वर्ग, कार-बाइक की नहीं पड़ेगी जरूरत

किन्नौर घाटी में बसे हैं हिमाचल के बेहद ही खूबसूरत गांव-कल्पा और नाको.

Whatsapp Image 2024 06 25 At 8.32.53 Am
Himachal pradesh

किन्नौर जिले के नाको और कल्पा गांव शहरी जीवन की हलचल से दूर आपको पारंपरिक हिमाचली संस्कृति से रूबरू कराते हैं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत, जीवनशैली, मिट्टी ओर लकड़ी के बने सुंदर घर लोगों का मिलनसार स्वभाव इस जगह को और भी खास बनाता है.

कल्पा गांव : स्वर्ग का एक टुकड़ा

कल्पा 2,960 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. हिमाचल का यह छोटा सा गांव कैलाश रेंज के सामने ऐसे लोकेटेड है, जैसे इस गांव को स्पेशली बनाया गया हो. चोटियों को निहारने के लिए कल्पा एक ऐसी जगह है, जहां आपको घूमने के लिए कार या फिर बाइक की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि पैदल ही घूम सकते हैं. यह गांव अपने सेब के बागों और सीढ़ीदार खेतों के लिए प्रसिद्ध है. किन्नौर के एप्पल अपनी टेस्ट और क्वालिटी की वजह से पूरे वर्ल्ड में फेमस हैं. यहां पर हर साल लगभग 15 से 20 लाख बॉक्स एप्पल का उत्पादन होता है. गांव के पारंपरिक लकड़ी के घर और मंदिर, जैसे कि नारायण-नागिनी मंदिर, यहा की स्थापत्य शैली को प्रदर्शित करते हैं. कल्पा कई ट्रैकिंग रूट्स का बेस भी है, जो इसे एडवेंचर चाहने वालों के लिए एक लोकप्रिय जगह बनाता है.

Kaklpakinnaur
Kalpa village, kinnaur, himachal pradesh

Also Read- Yulla Kanda: हिमालय में स्थित है दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर

400 मीटर की ऊंचाई से जबर्दस्त दिखता है राजगीर, दिल को सुकून देने वाला है माहौल

किन्नौर कैलाश

किन्नौर कैलाश की घाटियों से सनराइज को देखना एकदम स्वर्ग को अपनी आंखों से देखने जैसा है. जिस पर्वत के कारण इसे नाम मिला है वह है किन्नौर कैलाश. जहां पर स्थित है 79 फीट ऊंचा शिवलिंग. हर साल हजारों लोग शिवलिंग की पूजा करने के लिए यहां तक ट्रैक करके आते हैं.

Kkkkk
Kinnaur kailash, himachal pradesh

नाको

3,662 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नाको गांव बर्फ से ढकीं पहाड़ियों से घिरा एक शांत स्थान है. यह गांव अपनी प्राचीन नाको झील के लिए प्रसिद्ध है. नाको में प्राचीन मठ भी है, जो इस क्षेत्र की आध्यात्मिक विरासत की झलक पेश करता है. यहां आप संकरी गलियों में घूम सकते हैं और मिलनसार स्थानीय लोगों से बातचीत कर सकते हैं, जो हमेशा अपनी परंपराओं और जीवन शैली की कहानियां साझा करने के लिए उत्सुक रहते हैं.

Nakooo Village
Nako village, nako lake, himachal pradesh


नाको से दिखाई पड़ती है हिमाचल की सबसे ऊंची चोंटी रेओ पुर्ग्यिल, जहां से सन्सेट देखते ही बनाता है. इसी गांव के साइड में है यहां का सबसे पॉपुलर स्पॉट नाको झील.

हिमाचली लोगों के पारंपरिक तौर-तरीकों, उनकी जीवनशैली, खान-पान को करीब से जानने के लिए हिमाचल के ये गांव बेहतरीन स्थान हैं.
Also Read- West Bengal Tourism: खूबसूरत वादियों के बीच लेना चाहते हैं चाय की बेहतरीन चुस्की, तो चले आइए दार्जिलिंग

Jharkhand Tourism: प्रकृति से प्यार और घूमने का है विचार, तो चले आइए जमशेदपुर के जुबिली पार्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें