Airport in Bihar: पटना. बिहार में आधा दर्जन एयरपोर्ट ऐसे हैं जो राज्य सरकार के नियंत्रण में आते हैं. इन एयरपोर्ट से उड़ान प्रारंभ करने की पूर्व में भी घोषणाएं होती रही हैं लेकिन यह कार्य आगे बढ़ा नहीं. अब एक बार फिर इस दिशा में पहल की जा रही है. विमानों में लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लोगों को उनके ही शहर से ही विमान सेवा मुहैया कराने की कोशिश है. बिहार सरकार ने केंद्र के साथ हुई प्री बजट बैठक में इस योजना को केंद्र के सामने रखा है. उम्मीद है कि आगामी बजट में केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में सकारात्मक पहल होगी.
केंद्र को जमीन मुहैया कराने का प्रस्ताव
बिहार सरकार की इस पहल से राज्य के करीब नौ शहरों के एयरपोर्ट को हवाई सेवा से जोड़ने की उम्मीद बढ़ी है. राज्य सरकार ने ऐसे छह से अधिक एयरपोर्ट पर सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव केंद्र को दिया है. एक ओर जहां राज्य सरकार ने केंद्र को जमीन मूहैया कराने की बात कही है, वहीं सरकार ने भवन निर्माण विभाग को भी निर्देश दिया है कि संबंधित एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति और भविष्य में जो कार्य किए जा सकते हैं, उसका आकलन करते हुए संभावित खर्च का आकलन करें और सरकार को अपनी रिपोर्ट मुहैया कराए.
अभी पटना, दरभंगा व गया एयरपोर्ट ही चालू
बिहार में वर्तमान में 15 एयरपोर्ट हैं. छह घरेलू या क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं, तीन एयरबेस और तीन हवाई पट्टी हैं. फिलहाल पटना और दरभंगा से घरेलू उड़ानें हो रही हैं, जबकि गया से इंटरनेशनल उड़ान होती है. विमानपत्तन प्राधिकरण इनका संचालन करता है. राज्य सरकार के नियंत्रण में जो क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं वे हैं सहरसा, मुंगेर, रक्सौल, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय एयरपोर्ट. सैन्य एयरबेस हैं बिहटा वायु सेना, पूर्णिया एयरपोर्ट और सबेया एयरपोर्ट गोपालगंज. जबकि हवाई पट्टी बीरपुर, छपरा और कटिहार में हैं.
Also Read: Bihar Weather: मानसून को सक्रिय होने में लगेंगे और दो चार दिन, बारिश के बाद पटना में बढ़ी उमस
घोषणाओं से आगे बढ़ने की पहल
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में आधा दर्जन एयरपोर्ट ऐसे हैं, जो राज्य सरकार के नियंत्रण में आते हैं. इन एयरपोर्ट से उड़ान प्रारंभ करने की पूर्व में भी घोषणाएं होती रही हैं, लेकिन यह कार्य घोषणाओं के आगे बढ़ा नहीं. अब एक बार फिर इस दिशा में पहल की गई है. विमानों में लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लोगों को उनके ही शहर से ही विमान सेवा मुहैया कराने की कोशिश है. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, डेहरी ऑन सोन, सहरसा, फारबिसगंज, रक्सौल, नालंदा और गोपालगंज जैसे शहरों में एयरपोर्ट विकसित करने का प्रस्ताव रखा है.