15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति ने की योजनाओं की समीक्षा, वन विभाग के प्रतिनिधि रहे अनुपस्थित

हिरणपुर प्रखंड सभागार में प्रमुख रानी सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. सभी विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी.

हिरणपुर. प्रखंड सभागार में प्रमुख रानी सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ दिलीप टुडू, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, उपप्रमुख अब्दुल गनी मोमिन सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत कर्मी उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम सीओ मनोज कुमार ने अंचल कार्यालय से सम्बद्ध प्रमाण पत्र निर्गत, लगान जमा, कचरा प्रबंधन की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि सभी पंचायत में कचरा प्रबंधन हेतु जगह चिह्नित करना है. इसमें स्वच्छ भारत मिशन द्वारा कचरा जमा कर उसका रिसाइकिल कार्य किया जाएगा. इसके पश्चात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड की जानकारी तथा उपयोगिता के बारे में बताया गया. साथ ही आयुष्मान कार्ड निबंधन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जून से 30 जून तक कैम्प चलाया जा रहा है. प्रभारी एमओ द्वारा चना एवं चावल वितरण की जानकारी दी गयी. कृषि हेतु बीज वितरण के बारे में भी उन्होंने बताया कि 515 रुपए में 25 किलो धान का बीज लैम्प्स के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. साइकिल वितरण के बारे में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ रहे कुल 1663 में से सभी छात्रों को साइकिल दी जाएगी. अभी घाघरजानी से 27 तथा तारापुर से 69 दो विद्यालय के छात्रों को साइकिल दी गयी है. तत्पश्चात सहायक अभियंता ने मनरेगा से बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, नाडेप, सोक पिट, अबुआ आवास योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी. बैठक में विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग एवं अन्य विभागों की जानकारी भी ली गयी. वन विभाग के प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने के कारण विभाग की समीक्षा नहीं हो पायी. प्रमुख ने वन विभाग के प्रतिनिधि के बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें