प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
हर बालिका की 12वीं तक की शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आदर्श सेवा संस्थान, जमशेदपुर ने क्राइ (चाइल्ड राइट एंड यू) के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी अभियान ‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई’ की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की. लड़कियों की शिक्षा के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण बदलने और जागरूकता के लिए सात सप्ताह का राष्ट्रव्यापी अभियान ‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई’ सोमवार को झारखंड में भी लॉन्च किया गया.इस कार्यक्रम में सोनारी-कदमा की झुग्गी-बस्तियों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताएं, विद्यालय के शिक्षक, सहिया, महिला मंडल, किशोर-किशोरी सहित लगभग 160 लोगों ने भागीदारी निभायी. लॉन्चिग कार्यक्रम की शुरुआत रामजनम नगर, कदमा बच्चों द्वारा बालिका शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन से हुई. ‘पढ़ाई सबके लिए जरूरी है’ विषय पर आधारित नाटक की प्रस्तुति से बच्चियों के लिए पढ़ाई क्यों जरूरी है इसका संदेश दिया.कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर की वरिष्ठ समाजसेवी अंजली बोस ने बच्चों को संबोधित किया और उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने और आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद भी दिया. पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने बालिकाओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया और राष्ट्रव्यापी अभियान पूरी पढ़ाई देश की भलाई के सफलता की कामना भी की. मौके पर आदर्श सेवा संस्थान से लक्खी दास, उषा महतो व अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी स्टेक होल्डर ने हरी झंडी दिखाकर जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है