प्रतिनिधि, दारू
इरगा पंचायत के बडवार गांव में 24 जून की रात को एक जंगली हाथी घर में घुस गया. हाथी घुसते ही घर में सो रहे व्यक्ति के बीच अफरा-तफरी मच गयी. घर मालिक लीलो यादव रात में घर के बाहर खाट पर सो रहा था. बच्चे और महिलाएं छत पर सो रहे थे. इसी बीच हाथी खाट से होकर घर में घुसा. आंगन के बाद कमरे में रखे चावल समेत अन्य सामान को निकाल कर खा गया. घर की बुजुर्ग महिला ने जगदंबा मैया कह कर नुकसान नहीं करने की गुहार लगा रही थी. हाथी अनाज खाकर घर से बाहर निकल गया. इस दौरान हाथी ने किसी जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचाया. घर से हाथी को निकलते ही ग्रामीण एकजुट होकर शोर करते हुए गांव से बाहर खदेड़ दिया. झुंड से बिछड़ा हाथी पहले गांव और खेतों तक पहुंचे थे. अब हाथी अनाज खाने की लालच में घर में घुसने लगे हैं. इसके कारण ग्रामीण भयभीत रहने लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है