17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो की हुई जिला कमेटी की बैठक, लोस चुनाव की समीक्षा व हूल दिवस मनाने का निर्णय

जिला झामुमो कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गयी. साथ ही हूल दिवस की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गयी.

पाकुड़ नगर. धनुषपूजा स्थित जिला झामुमो कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी उपस्थित हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गयी. साथ ही हूल दिवस की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गयी. इस दौरान 30 जून को हूल दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सुबह के साढ़े दस बजे सिदो-कान्हू पार्क पहुंचकर वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया. जिला अध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्ष को अपने-अपने प्रखंडों में भी हूल दिवस मनाने की बात कही. बैठक में जिला सचिव सुलेमान बास्की ने आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने व संगठन मजबूती की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित रहे केंद्रीय समिति सदस्य, जिला वर्ग संगठन के पदाधिकारी व जिला समिति सदस्य को अगली बैठक में शामिल होने का सख्त निर्देश दिया गया. कहा गया कि अगली बैठक व पार्टी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. मौके पर महमूद आलम, मुसलोद्दीन अंसारी, कुणाल अल्फ़्रेड हेंब्रम, उमर फारूक, जोसेफिना हेंब्रम, सिद्धार्थ शंकर, मुकेश सिंह, नूर आलम, मुसलोद्दीन शेख, राजेश सरकार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें