हजारीबाग.
जिले में 30 से छह जुलाई के बीच शिक्षा विभाग की ओर से अलग-अलग तीन परीक्षाएं ली जायेंगी. डीइओ प्रवीन रंजन ने मंगलवार को बताया मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 30 जून को होगी. इसके लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध है. विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, जिले के अलग-अलग छह प्रखंडों में मॉडल विद्यालय है. सभी मॉडल विद्यालयों में सत्र 2024 कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा पांच जुलाई को होगी. डीईओ ने बताया उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर हजारीबाग मुख्यालय में स्थित एक मात्र इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सत्र 2024 के लिए कक्षा छह में नामांकन प्रवेश लिया जायेगा. छात्राएं छह जुलाई को प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे. उन्होंने कहा तीनों परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर झारखंड अधिविध परिषद (जैक) को सूची भेजा गया है. जैक परीक्षा केंद्र की घोषणा करेगा. मॉडल स्कूल के विद्यार्थी एवं इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं 27 जून से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है