20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरिकमारा गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख

घर का सारा कुछ जल जाने के बाद पीड़िता ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की

रामगढ़. प्रखंड की महुबना पंचायत के चिरिकमारा गांव में सोमवार की रात में हुए अग्निकांड में एक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. चिरिकमारा ग्राम निवासी ताला मरांडी के घर में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गयी, जिसके कारण घर के सारे सामान के साथ करीब आधा दर्जन बकरी तथा खस्सी भी जिंदा जल गया. अगलगी की घटना देर रात में होने के कारण घर के सदस्यों के साथ पूरा गांव गहरी नींद में सो रहा था. आग की लपटों की गर्मी तथा बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवालों की नींद टूटी. घर वालों के जगने तक पूरा घर आग की लपटों में घिर चुका था. आग की प्रचंड लपटों में घिरे घर में बंधे पशु घर वालों की नजरों के सामने जिंदा ही जल गये. घर वालों के काफी शोर मचाने के बाद आसपास के ग्रामीण जमा हुए. तब तक घर का सारा सामान जल चुका था. अग्निकांड में लगभग पचास हजार रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. अग्निकांड से पीड़ित महिला विधवा है तथा उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है. अगलगी की घटना में मेहनत मजदूरी कर जमा किया गया. घर का सारा कुछ जल जाने के बाद पीड़िता ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है. महूबना पंचायत के उपमुखिया गौतम कुमार मांझी ने पीड़िता के घर पहुंच कर नियमानुसार उसे हर तरह की सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें