रामगढ़. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को रामगढ़ के बीडीओ अभय कुमार ने अबुआ आवास योजना में प्रगति की समीक्षा की. इसमें पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक अनूप कुमार, सभी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे. बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को अबुआ आवास योजना में द्वितीय किस्त की राशि जारी करने के पूर्व स्वीकृत आवासों के प्रथम चरण के कार्य की तत्काल जियो-टैगिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी लाभार्थियों से उनका जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, निवासी प्रमाण-पत्र तथा अद्यतन बैंक पासबुक को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि महिला लाभार्थियों का जाति प्रमाण-पत्र मायके से निर्गत होना चाहिए. यदि ऑनलाइन जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं है तो ऑफलाइन जाति प्रमाण-पत्र को भी अपलोड किया जा सकता है. इसके अलावा लाभार्थी महिला के मायके का जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध न होने की स्थिति में लाभार्थी महिला के पति या पुत्र का जाति प्रमाण-पत्र भी अपलोड किया जा सकता है. इसके लिए ग्राम प्रधान एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा निर्गत वंशावली प्रमाण-पत्र की भी आवश्यकता पड़ेगी. जिसकी पुष्टि ग्राम सभा से करानी होगी. उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण-पत्र अपलोड ना होने के कारण लाभार्थियों को अबुआ आवास की दूसरी किस्त की राशि जारी नहीं हो पा रही है. उन्होंने लाभार्थियों का जाति प्रमाण-पत्र जमा कराने के कार्य में पंचायती राज प्रतिनिधियों, पारंपरिक ग्राम प्रधानों तथा गांव समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहयोग लेने का निर्देश भी पंचायत सचिवों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है