मुरलीगंज. मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर स्कूल के समीप दो बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे दोनों बाइक सवार जख्मी हो गया है. स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को रेफर कर दिया है. जख्मी की पहचान जयरामपुर के मंटू शर्मा व पकिलपार वार्ड तीन निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई. मुरलीगंज थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर है. बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है