दो जिलों के 32 केंद्रों पर प्रधानाध्यापक और 13 जिलों के 222 केंद्रों पर होगी प्रधान शिक्षक परीक्षा
संवाददाता, पटनाप्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक परीक्षा के केंद्र कोड की विस्तृत जानकारी बीपीएससी ने अपलोड कर दी है. इसे अपने डैशबोर्ड पर लॉगइन करके अभ्यर्थी डाउनलोड करेंगे. प्रधानाध्यापक परीक्षा 28 जून को जबकि प्रधान शिक्षक परीक्षा 29 जून को होगी. दोनों परीक्षाएं एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक होंगी. प्रधानाध्यापक की परीक्षा दो जिलों पटना और मुजफ्फरपुर में होगी और इसके लिए 34 केंद्र बनाये गये हैं. प्रधान शिक्षक की परीक्षा 13 जिलों में होगी और इसके लिए 222 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. विदित हो कि अब तक इन दोनों परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र की जानकारी अभ्यर्थियों के द्वारा डाउनलोड किये जा रहे इ-प्रवेशपत्र में कोड के रूप में थी, लेकिन अब उसकी विस्तृत जानकारी परीक्षा केंद्र के नाम और पते समेत अभ्यर्थी देख सकते हैं. अभ्यर्थी अपना इ-प्रवेशपत्र 27 जून तक निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे. सभी अभ्यर्थी अपने इ-प्रवेशपत्र की एक अतिरिक्त कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर जायेंगे और उस पर हस्ताक्षर कर उसे वीक्षक को सौंप देंगे.
जिला मुख्यालय और बीपीएससी कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग
परीक्षा केंद्रों की निगरानी व्यवस्था बेहद सख्त रहेगी और इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार से लेकर हरेक कक्ष में सीसीटीवी भी लगाये जायेंगे. जिला मुख्यालय और बीपीएससी कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से इसकी ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी की जायेगी. दोनों परीक्षाओं में परीक्षा से एक घंटा पहले तक परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे और परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर शीट सीलबंद करवाने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे. परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल और किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसके आसपास धारा 144 लागू रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है