नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. अबुआ आवास योजना के लक्ष्य पर काम करने पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि हमें जो लक्ष्य दिया गया है, उस पर काम करना है. 700 एकड़ में बागवानी योजना का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें कार्य करना है. 1299 अबुआ आवास का लक्ष्य मिला है, जिस पर काम करना है. मनरेगा की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वैसी योजनाएं जो अपूर्ण है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कर क्लोज करें. पोटो हो खेल मैदान योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आयेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करें. आंबेडकर आवास की योजना शीघ्र पूर्ण करें. बकरी शेड, पशु शेड, डोभा, तालाब आदि योजना का भौतिक सत्यापन निर्मित रूप से करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार अनुराग, कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू, कुंदन कुमार, सुमन पंडित, प्रशांत कुमार दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है