18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में कई जगहों पर नालों में जेनसेट का पाइप, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

भागलपुर के कई इलाकों में अब जेनसेट का धुआं निकालने के लिए पाइप ऊपर लगाने की जगह इसे नाले में छोड़ रहे हैं. इस वजह से प्रदूषण तो बढ़ ही रहा है, लेकिन इस वजह से कभी कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है

भागलपुर शहर में बड़े-बड़े वाहनों से निकले धुएं से प्रदूषण तो बढ़ ही रहा है, लेकिन अब नया जुगाड़ सिस्टम प्रदूषण को और बढ़ावा देने के साथ ही बड़ी दुर्घटना को भी दावत दे रहा है. लेकिन इस सिस्टम से शहर के बड़े पदाधिकारी जान के भी अनभिज्ञ हैं, या जान नहीं रहे हैं. लेकिन जो भी हो इस जुगाड़ सिस्टम से शहर में किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है. शहर में पहले जेनसेट का पाइप ऊपर लगा रहता था जिससे जेनसेट से धुआं निकलता था. इससे आसपास के लोग परेशान होते थे, कई बार कहासुनी भी हो जाती थी. जिसके बाद लोगों ने नाले में जेनसेट का पाइप लगाना शुरू कर दिया. जो कि खतरनाक है.

नाला में डाले जा रहे जेनसेट के पाइप

शहर के बड़े प्रतिष्ठानों के साथ ही आटा-चक्की चलाने वाले जेनसेट का पाइप नाला में डाल दे रहे हैं. नाला के ऊपर लगे पाट के कारण धुआं बाहर नहीं निकल पाता है, लेकिन उस नाला से कनेक्ट घर के नाला में धुआं प्रवेश कर रहा है. जिससे लोग परेशान हैं. मंगलवार को शहर में हुए तेज बारिश से जब नाला में लगे जेनसेट के पाइप में पानी भरा तो धुंआ निकलने लगा. शहर के मुख्य बजार, घुूरनपीर बाबा-तिलकामांझी राेड, तिलकामांझी-बरारी रोड, डेयोड़ी रोड, जवारीपुर रोड, स्टेशन रोड सहित कई जगहों में नाला में जेनसेट का पाइप लगा हुआ है.

मेयर जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सदस्य भी हैं ने कहा, इस बारे में बोर्ड को लिखूंगी, ताकि जांच हो

मेयर डॉ बसुंधरा लाल जो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सदस्य भी हैं ने कहा नाला में जेनसेट का पाइप लगा है तो यह गंभीर मामला है. इस बारे में बोर्ड को पत्र लिखूंगी ताकि इसकी जांच हो और जो इस तरह का काम कर रहा है उस पर कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष से भागलपुर में एक बैठक करने की भी गुजारिश करुंगी.

Also Read: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा के दौरान मारपीट, जांच कर रही आंतरिक कमेटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें