किशनगंज. कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में किशनगंज और पूर्णिया जिले में विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में बड़े पैमाने पर उपयोग लाए गए गुणवत्ताहीन एवं घटिया स्तर के विद्युत यंत्र और उपकरणों के बार- बार खराब होने की बात कही गयी है. पत्र में कहा गया है कि इस वजह से सप्ताह से लेकर महीनों तक इन इलाकों में बिजली संकट बना रहता है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य एवं विद्युत यंत्र एवं उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनी – वेंडर पर जांच और ऑडिट की कारवाई के संबंध में पत्र लिखकर अनुरोध किये है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया व किशनगंज में आए दिन इन घटिया विद्युत उपकरण की वजह से लोगो को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है