17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका गिरने से 22 वर्षीय विवाहिता की मायके में मौत, सात वर्षीय बच्ची झुलसी

ठनका गिरने से अपने मायके आयी एक 22 वर्षीय विवाहिता महिला की मौत हो गई है.

सिकटा. ठनका गिरने से अपने मायके आयी एक 22 वर्षीय विवाहिता महिला की मौत हो गई है. वहीं एक सात वर्षीय बच्ची झुलस गई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि जहां वह अब खतरे से बाहर बताई गई है. घटना कंगली थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव की है. इस घटना में शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर मठिया बरही टोला निवासी मंतोष साह की 22 वर्षीय पत्नी ममता देवी की मौत हुई है. वहीं रक्सौल सहदेवा निवासी धर्मदेव साह की सात वर्षीय पुत्री मंदना कुमारी जख्मी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह कंगली के सेनवरिया में सुबह भरत साह के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई. घर में ससुराल से आई भरत साह की बेटी ममता देवी बिजली की चपेट में आ गई. उसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिकटा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में कंगली पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष कफील अजहर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. बताते चलें कि मृतिका को एक सात माह की बच्ची भी है, जो इस घटना में बच गई है. पति बाहर कमाने गया था. इसलिए पत्नी को मायके छोड़ दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें