रांची. साइ धुर्वा प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स को 15 रन से हराया. कौशिक मैन ऑफ द मैच बने. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने 18.5 ओवर में 10 विकेट पर 161 रन बनाये. इसमें कौशिक ने 52 व जगदीश ने 51 रनों की पारी खेली. रोहित ने 21 रन बनाये. आदर्श ने चार व शिवम ने तीन विकेट लिये. जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. इसमें पीयूष ने 41 व रोहित ने 21 रन बनाये. अनु कृष्णा व अमित ने तीन-तीन विकेट लिये. दूसरे मैच में टाइटंस ने जाइंट्स को पांच रन से पराजित किया. रूपेश मैन ऑफ द मैच बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाये. इसमें हर्ष ने 46 व रुपेश ने 40 रनों की पारी खेली. अलोक व मानिक ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में जाइंट्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन ही बना सकी. इसमें अतुल ने नाबाद 49 व अरबाज ने 35 रन बनाये. रितु राज ने तीन व रूपेश ने दो विकेट लिये.
संक्षिप्त स्कोर:
सुपरकिंग्स: 161 रन (कौशिक 52, जगदीश 51, रोहित 21, आदर्श चार व शिवम तीन विकेट). नाइट राइडर्स: 9/146 (पियूष 41, रोहित 21, अनु कृष्ण व अमित तीन-तीन विकेट). टाइटंस: 8/160 (हर्ष 46, रूपेश 40, आलोक व मानिक दो-दो विकेट). जाइंट्स: 7/155 (अतुल नाबाद 49, अरबाज 35, रितु राज तीन व रूपेश दो विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है