विधायक भानु प्रताप शाही के गृह प्रखंड केतार में भाजपा के तीन नेताओं ने पार्टी के पद और प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया है. इनमें विधायक भानु प्रताप शाही के करीबी तथा भाजपा मंडल केतार के उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह, उमेश दुबे एवं कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह शामिल हैं. उक्त तीनों ने अपना त्यागपत्र जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष को भेज दिया है. साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया वे सभी 2003 से ही विधायक भानु प्रताप शाही से जुड़े हुये थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे पार्टी में अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पार्टी में अब भेदभाव की राजनीति होने लगी है. साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान नहीं मिल रहा है. इस कारण उन सबको पार्टी से त्यागपत्र देना पड़ रहा है. नेताओं ने दावा किया कि अभी दर्जनों और लोग पार्टी से इस्तीफा देनेवाले हैं. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया वह आगे किस पार्टी से जुड़ेंगे. इधर इस इस्तीफे के बाद मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने कहा कि इस्तीफा देनेवाले अपने लोग हैं. ज्यादा दिन तक पार्टी से बाहर नहीं रहेंगे. वे पुन: लौटकर पार्टी में आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है