23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज अस्पताल में सीटी स्कैन जांच बंद

मायागंज अस्पताल में सीटी स्कैन जांच बंद

भागलपुर . मायागंज अस्पताल में सीटी स्कैन जांच मंगलवार को भी बंद रहा. जांच बंद रहने का सिलसिला बीते 20 दिनों से जारी है. मेंटेनेंस एजेंसी के इंजीनियरों ने मशीन को काफी मशक्कत के बाद बीते शनिवार को चालू कर दिया था. लेकिन शनिवार देररात तक यह फिर से खराब हो गया. तब से लेकर अबतक कई बार इंजीनियर को मशीन ठीक करने के लिए बुलाया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इंजीनियर अबतक नहीं आया है. इधर, मशीन बंद रहने से मंगलवार को 25 से अधिक मरीजों की जांच नहीं हुई. —————- चार डॉक्टरों ने दिया योगदान भागलपुर . जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू करने की तैयारी जारी है. अबतक अस्पताल के लिए नियुक्त चार डॉक्टरों ने योगदान दिया है. इनमें से दो हार्ट, एक-एक न्यूरो सर्जरी व नेफ्रोलॉजी के हैं. डॉक्टरों से कहा गया है कि अस्पताल जाकर हाइट्स एजेंसी के इंजीनियरों के साथ मिलकर मशीनों को इंस्टाल करायें. जेएलएनएमसी के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह ने बताया कि 15 से 30 जुलाई के बीच अस्पताल का उद्घाटन होगा. ——————— गर्मी के कारण दवा हो रहे खराब भागलपुर . सदर अस्पताल के दवा वितरण केंद्र में रखी दवा भीषण गर्मी व उमस के कारण खराब हो रहा है. बीते सप्ताह केंद्र में एसी लगाया गया था. लेकिन इसे चालू नहीं करने के कारण यह परेशानी हुई. कई सीरप गर्मी में पिघल गये. अस्पताल के अन्य हिस्से में भी गर्मी का असर दिख रहा है. सदर अस्पताल के मेन गेट के पास प्याऊ से पानी नहीं निकल रहा है. ओपीडी के पास सुबह 11 बजे वाटर कूलर से पानी नहीं निकल रहा था. प्यास बुझाने के लिए मरीज बाहर जाकर पानी की बोतल खरीद रहे थे. इधर, आभा एप पर मरीजों को रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. जिन मरीजों के पास मोबाइल नहीं रहता है, ऐसे मरीज बिना लाज कराये लौट रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें