22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सरकारी अस्पताल की बिजली कटी, इलाज में घोर परेशानी

दो सरकारी अस्पताल की बिजली कटी, इलाज में घोर परेशानी

– शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर व एपीएचसी मोहद्दीनगर में प्रीपेड मीटर के कारण हुई समस्या

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मिरजानहाट स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) मोहद्दीनगर की बिजली कनेक्शन काट देने के बाद मंगलवार को यहां के कर्मियों को इलाज करने में कई परेशानी हुई. शहरी पीएचसी परिसर के एक हिस्से में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) मोहद्दीनगर चल रहा है. दोनों अस्पतालों के पंखे व बल्ब बंद रहने से इलाज के लिए आने वाले मरीज गर्मी से त्रस्त रहे. वहीं इलाज करने वाले डॉक्टर व अन्य स्टाफ बिजली कटने के बाद काफी तनाव में रहे. पीएचसी परिसर में करीब 50 हजार रुपये का वैक्सीन रखा हुआ है. वैक्सीन के रखरखाव के लिए फ्रिज भी बंद रहा. अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि यहां पर प्रीपेड मीटर लगा दिया गया है. बैलेंस खत्म होने के बाद बिजली चली गयी है. जबकि सरकारी भवनों में पोस्ट पेड मीटर लगाने का नियम है. बिल का भुगतान स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय से किया जाता है. एपीएचसी के प्रभारी डॉ राहुल बसु ने बताया कि तीन माह पहले भी यह समस्या हुई थी. जब शिकायत की गयी तो यह समस्या खत्म हो गयी. मंगलवार से फिर से यह समस्या शुरू हो गयी है. इधर, स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिली कि मामले की जानकारी डीएम को दी गयी है. डीएम के निर्देश के बाद बिजली विभाग को आवेदन देकर यहां पर पोस्ट पेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें