जिले के 128 स्कूलों के प्रधान के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए डीपीओ स्थापना को सूची उपलब्ध करायी गयी है. एसएसए डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने कहा कि ये एचएम अभी तक स्टूडेंट प्रोफाइल की प्रविष्टि प्रारंभ भी नहीं किये हैं. ऐसे प्रधानों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डाॅ जमाल मुस्तफा ने बताया कि वीसी में राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के बीपीएम को उक्त प्रविष्टि कार्य हेतु नोडल नामित किया गया है. वीसी में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जो भी कर्मी या प्रधान इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.
आधार बनवाने और त्रुटि सुधार के लिए मांगा गया है सहयोग
डाॅ जमाल मुस्तफा ने कहा कि जन्म प्रमाणपत्र और आधार बनवाने और निर्गत आधार में त्रुटियों के सुधार कराने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु निदेशानुसार सभी बीईओ, सीओ, सीडीपीओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी से सहयोग मांगा गया है. जबकि आधार बनवाने और त्रुटि सुधार के लिए स्कूल प्रधान सहित वर्ग शिक्षक की भी जिम्मेदारी तय की गयी है. 30 जून तक शत-प्रतिशत स्टूडेंट प्रोफाइल ई शिक्षाकोष पर अपलोड करने का लक्ष्य है. सभी बीईओ को प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा कार्य में लापरवाही या शिथिलता पर विधिसम्मत कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकार को सूचित किया जाएगा.बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जाम की रही स्थिति
बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बन गयी. कचहरी चौक पर नगर निगम कार्यालय के पास एक पेड़ के गिर जाने के बाद यहां पर एक घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. जबकि दूसरी तरफ आदमपुर में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी थी. उधर डिक्शन मोड़, ततारपुर से रेलवे स्टेशन तक और मोजाहिदपुर से अलीगंज तक बारिश के बाद जाम की स्थिति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है