12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या उत्थान योजना में राज्य में पहले स्थान पर भागलपुर

समीक्षा भवन में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. पाया गया कि भागलपुर जिला का विभिन्न सूचकांको पर राज्य स्तर पर रैकिंग में काफी सुधार हुआ है.

समीक्षा भवन में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. पाया गया कि भागलपुर जिला का विभिन्न सूचकांको पर राज्य स्तर पर रैकिंग में काफी सुधार हुआ है. राज्य स्तर पर हुई रैंकिंग में एनआरसी प्रवेश में प्रथम, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (एमकेयूवाइ) में प्रथम, आरसीएच पंजीकरण में चौथे, एसएनसीयू उपचार व डिस्चार्ज छठे, एसडीएच में दवा की उपलब्धता में द्वितीय, डीएच में दवा की उपलब्धता में पांचवें, सीएचसी में दवा की उपलब्धता में दूसरे, डीएच में स्कैन करें और साझा करें में प्रथम, स्कैन करें और जिले में साझा करें में तीसरे, टेलीकंसल्टेशन में दूसरे, संस्थागत प्रसव में नौवें, परिवार नियोजन में आठवें, सी-सेक्शन में सातवें, पूर्ण टीकाकरण में सातवें, टीबी उपचार की सफलता दर में चौथे, टीबी अधिसूचना दर में चौथे स्थान पर भागलपुर रहा है. डीएम ने सिविल सर्जन को इसमें और बेहतर सुधार करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें