29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली की चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग विशेष छापेमारी अभियान चला रही है.

मधुबनी. बिजली की चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि मधुबनी डिवीजन में आने वाले 10 प्रखंडों में विभाग के कनीय अभियंता के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. पिछले दो दिन में पंडौल व कलुआही प्रखंड में 13 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कनीय अभियंता ने बिजली की चोरी को लेकर अर्थ दंड भी लगाया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की शिकायत में काफी वृद्धि हो गयी है. रात के समय में लोग तार में टोका फंसाकर बिजली की चोरी कर रहे हैं. जिसके कारण बिजली की खपत बढ़ोतरी हुई है. बिजली की चोरी को रोकने के लिए कनीय अभियंता को रात में मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. दो दर्जन कनीय अभियंता मिस्त्री के साथ मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छापेमारी अभियान में और अधिक तेजी लाने के लिए विभाग एक उड़नदस्ता टीम भी बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें