24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर जमीन का एलपीसी देने का काम शुरू

मुख्यमंत्री सात निश्चय दो के तहत किसानों को अनुदान पर पटवन के लिए मिलने वाले नलकूप के लिए जमीन का एलपीसी देने के लिए अंचल स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है.

मधुबनी. मुख्यमंत्री सात निश्चय दो के तहत किसानों को अनुदान पर पटवन के लिए मिलने वाले नलकूप के लिए जमीन का एलपीसी देने के लिए अंचल स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गजेंद्र कुमार यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत जिले के किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनुदानित दर पर नलकूप देने का निर्णय लिया है. जिसके लिए किसानों को अपनी जमीन का स्वामित्व कागजात के साथ शिविर में उपस्थित होना है. जिसके आधार पर अंचल कार्यालय को एलपीसी देना है. निजी नलकूप के लिए जिले के लगभग 800 किसानों ने अभी तक आवेदन किया है. लेकिन एलपीसी के साथ सिर्फ 10 किसानों ने ही आवेदन जमा किया है. शेष किसानों का पुस्तैनी जमीन होने के कारण अंचल कार्यालय से एलपीसी निर्गत नहीं हो रहा था. बिहार सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की तरफ से सभी अंचल कार्यालय को निर्देश दिया गया है कि जमीन के खतियान के आधार पर भू स्वामी को एलपीसी देने के लिए कैंप लगाया जाए. पहले दिन मंगलवार को झंझारपुर व मधवापुर में शिविर लगाकर किसानों को एलपीसी देने का काम शुरू किया गया.

किस प्रखंड में कब लगेगा कैंप

लघु सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 26 जून को बाबूबरही, फुलपरास, मधेपुर, बिस्फी, लौकहा, 27 जून को बासोपट्टी, लौकही, अंधराठाढ़ी, 28 जून को रहिका, पंडौल, कलुआही, जयनगर, लखनौर, 29 जून को राजनगर, खजौली, लदनियां अंचल में कैंप लगाकर किसानों को एलपीसी दिया जाएगा. उन्होंने किसानों से कैंप में जाकर अपना एलपीसी बनाने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें