कदमा उलियान स्टेडियम में पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो को दी गयी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर :
झामुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह ईचागढ़ के विधायक रहे स्व. सुधीर महतो की 68वीं जयंती पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया. कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पार्टी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर स्व. सुधीर महतो की पत्नी सह ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, घाटशिला विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, शेख बदरुद्दीन, राजीव कुमार महतो, काबलू समेत झामुमो के कई वरीय नेताओं ने सुधीर महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर निर्मल महतो स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.धरातल पर उतारा जा रहा विकास योजनाओं को : सविता
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते विधायक सविता महतो ने कहा कि सुधीर महतो के सपनों का झारखंड बनता दिख रहा है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. 25-50 साल की महिलाओं को विशेष सहयोग दिये जाने को लेकर पूरे प्रदेश की महिलायें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रति आभारी है. आदिवासी-मूलवासी, गरीब-पिछड़े लोगों को उनका हक मिल रहा है. उनकी योजनाएं धरातल पर उतर रही है. जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि स्व. सुधीर महतो और उनके बड़े भाई स्व. निर्मल महतो ने परिवार के नेतृत्व में झारखंड अलग राज्य के निर्माण में आंदोलन किये. निर्मल दा शहीद भी हो गये. अब उनके सपनों का झारखंड धरातल पर उतरता हुआ दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है