दलसिंहसराय : नगर परिषद के सभागार में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. उप सभापति सुजाता चौधरी व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास संयुक्त रूप से इसकी अध्यक्षता कर रहे थे. इसमें माॅनसून के दौरान जल निकासी का प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा बहाल रखने के लिए चर्चा हुई. उपस्थित वार्ड पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित कई स्थलों पर बरसात के समय जलजमाव व इसके कारण आवागमन प्रभावित होने की बात रखी गयी. वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह ने गोसपुर में स्थित आइटीआई के पास सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया. वर्षों से बरसात के समय जलजमाव की समस्या बनी रहती है. रामपुर जलालपुर व 32 नंबर रेलवे गुमटी से पूर्व जलजमाव व नाले की उड़ाही कराने की बात कही गयी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में क्षेत्र के अंतर्गत सभी बड़ी नालियों की सफाई करा ली गयी है. कुछ छूटी हुई नालियों की सफाई हो रही है. अनेकों स्थलों पर मिसिंग लिंक को जोड़ा जा रहा है. जहां-जहां नालियों पर स्लैब टूटा हुआ है वहां लगवा रहे हैं. संक्रमण एवं मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए ऐंटिलार्वा कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. बरसात के समय जल-जमाव की समस्या के निराकरण के लिए आउट सोर्सिंग एजेंसी से देवाटरिंग कार्य के लिए कुशल व्यक्ति मुहैया कराने के लिए एग्रीमेंट कर लिया गया है. संपूर्ण शहर के नालियों की निकासी को एक मास्टर प्लान बनाने की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर सहायक अभियंता अमित कुमार, जेई विकास पार्थ सारथी, सुमित भूषण चौधरी, सत्यनारायण सिंह, कुणाल कुमार, संतोष चौधरी, मनीष वर्णवाल, देवभूषण चौधरी, अरुण गुप्ता, वीरेंद्र झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है