विभूतिपुर : प्रखंड में जैव विविधता प्रबंधन समितियों, पंचायत, प्रखंड प्रतिनिधियों, किसानों के साथ बिहार सरकार के पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जूम एप के माध्यम से पंचायतों के लोगों से जुड़ते हुए 21वीं शताब्दी में जलवायु परिवर्तन से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. इससे बचाव के लिए कमेटी बनाकर निरंतर कार्यक्रम चलाने का अनुरोध किया. साथ ही इस संकट का हल करने में भूमिका अदा करने पर बल दिया. कहा कि जब तक सभी लोग इस समस्या से बचाव का मिलजुल कर प्रयास नहीं करेंगे तो मानव का जीवन डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगा. वर्तमान समय गर्मी अपने चरम पर है. यहां तक कि पारा कई जगह 50 डिग्री के पार जा चुका है. कहीं अतिवृष्टि तो कहीं आनावृष्टि की समस्या बनी हुई है. इसलिए पेड़-पौधा लगाकर व कार्बन उत्सर्जन कम करके ही जीव-जन्तु व मानव जाति को विलुप्त होने से बचाया जा सकता है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम लोगों ने मंत्री के कार्यक्रम को सुना. रोसड़ा रेंज के वनरक्षी मो. रहसमिल हक, रामनाथ सिंह, मनोज कुमार, दिवाकर कुमार, मो. नूर हसन, गणेश महतो, अशोक महतो, धमेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, विनय प्रसाद, रितेश कुमार शर्मा, मनीष कुमार, संभव कुमार, नीतिश कुमार, पप्पू कुमार पासवान, काजल कुमारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है