बगोदर.
प्रखंड प्रमुख आशा राज और संवेदक के बीच हुआ विवाद गहराता जा रहा है. विवाद बढ़ने के बाद मामला थाने पहुंचा. दोनों ने एक-दूसरे पर धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रमुख आशा राज ने बगोदर प्रखंड कार्यालय के समीप अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बन रहे आवास निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जांच की थी. मंगलवार को भी विभाग के जेई और प्रमुख जांच करने पहुंचे. आरोप है कि जब योजना की शिकायत के संबंध में संवेदक से बातचीत की गयी तो दोनों में जमकर बहस हुई. इस दौरान एक-दूसरे को धमकियां भी दी गयी. प्रमुख आशा राज ने कार्यस्थल पर मौजूद मुंशी के मोबाइल से संवेदक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बगोदर थाना में आवेदन भी दिया है. आवेदन में कहा है कि प्रखंड कार्यालय के समीप अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास में गड़बड़ी की जांच सोमवार को की गयी थी. इसे लेकर मंगलवार को तीन बजे जेई के द्वारा कार्यस्थल पर मुझे बुलाया गया. वहीं जेई और मेरे मौजूदगी में जांच की जा रही थी. इस दौरान कार्य की गड़बड़ी को देखते हुए कार्य को बंद करने की बात मौजूद कर्मियों से कहा गया. इसके बावजूद संवेदक ने कार्य शुरू रखा. प्रमुख ने कहा कि मोबाइल से संवेदक अजीत यादव के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी और कई अपशब्द कहे. इसे लेकर प्रमुख आशा राज ने कहा कि मैं कार्य के लिए क्षेत्र में रहती हूं. ऐसे में संवेदक की धमकी से काफी भयभीत हूं. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कार्यस्थल पर काम करा रहे सहदेव प्रसाद ने प्रमुख आशा राज के विरुद्ध बगोदर थाना में आवेदन में कहा कि प्रमुख कार्यस्थल पर जांच के लिए पहुंची थी. वहीं भवन निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रही थीं. प्रमुख के पति रंजीत यादव पर कार्यस्थल पर मुंशी और मजदूर पर जान से मारने को लेकर हमला करने का आरोप लगाया है. आरोप में कहा गया है कि रंजीत यादव ने पांच हजार नगद और सोने का चैन छीन लिया. मामले को ले देर शाम भवन निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण बगोदर बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने की. जांच में उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गयी है. उन्होंने कहा कि मेटेरियल को लेब जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच के बाद राशि भुगतान की अनुशंसा की जायेगी. थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है