फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र में फुसरो हिंदुस्तान पुल पर मंगलवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गये. बाइक संख्या जेएच 09 बीडी 8801 से पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी निवासी मदन मिश्रा के पुत्र गोलू मिश्रा, अजय मिश्रा के पुत्र सागर मिश्रा और मकोली निवासी रूपेश रजवार के पुत्र विजय रजवार फुसरो से पिछरी की ओर जा रहे थे. दूसरी दिशा से आ रही बाइक संख्या जेएच 09 बीएफ 0915 में फुसरो नया रोड निवासी राजू रजक के पुत्र ओम प्रित, मनोज कुमार के पुत्र कौशल कुमार व एक अन्य युवक सवार थे. घटना में सागर मिश्रा व गोलू मिश्रा घायल हो गये. दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सागर को रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस न जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है