22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे का काम नाश करना है, इससे दूरी बनाएं : सान्याल

आरके महिला कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

गिरिडीह.

नशा मुक्ति को लेकर मंगलवार का आरके महिला कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एकजुट होकर शपथ भी ली गयी. कार्यक्रम में स्लोगन के माध्यम से छात्राओं को जागरूक भी किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ मधुश्री सान्याल ने कहा कि नशा का काम नाश करना है. अभी युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बता कर उन्हें जागरूक करने की जरूरत है. छात्राओं से कहा कि वे अपने घर व मुहल्ले में नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाएं व लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताएं. कार्यक्रम में प्रो सुनील कुमार, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, प्रो दीपिका कुमारी, प्रो नम्रता तिर्की समेत कई प्रोफेसर व छात्राएं शामिल थे.

रक्तदान शिविर में 29 यूनिट रक्त का संग्रह : गावां.

गावां अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन सीएस डॉ एसपी मिश्रा, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, प्रमुख ललिता देवी, उप प्रमुख नेहा कुमारी, सीओ अविनाश रंजन, बीडीओ महेंद्र रविदास और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कुल 29 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम में गावां प्रेस क्लब ने भी अपनी सहभागिता निभायी. मौके पर सीएस डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में कुछ भ्रांतियां हैं कि रक्तदान से खून कम जाता है. यह सर्वथा निर्मूल है. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने लोगों से रक्तदान की अपील की. रक्तदान से ही हमें किसी मौत से जूझ रहे लोगों को नया जीवन दे सकते हैं. मौके पर मुखिया कन्हाय राम, प्रमोद बरनवाल, पंसस अकलेश यादव, अशोक यादव, उमेश साव, आशा देवी, अनिल साव, धीरेंद्र राजवंशी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें