24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के प्रभारी प्रधान सहायक व टाउन हॉल प्रभारी से शो-कॉज, रुका वेतन

निगम के प्रभारी प्रधान सहायक व टाउन हॉल प्रभारी से शो-कॉज, रुका वेतन

-मामला मीटिंग के दौरान महापौर की सीट बदलने का, प्रोटोकॉल उल्लंघन के बाद एक्शन मुजफ्फरपुर. महापौर की सीट बदलने के मामले में नगर निगम के प्रभारी प्रधान सहायक सुनील कुमार सिन्हा व टाउन हॉल प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा के ऊपर कार्रवाई शुरू हो गयी है. प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में महापौर निर्मला साहू की तरफ से रिपोर्ट मांगे जाने के 24 घंटे के भीतर नगर आयुक्त नवीन कुमार ने प्रारंभिक जांच में दोनों को दोषी माना है. तत्काल दोनों से शो-कॉज मांगते हुए नगर आयुक्त ने अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया है. नगर आयुक्त ने पूछा है कि बरसात पूर्व तैयारी की समीक्षा मीटिंग के दौरान सोमवार को टाउन हॉल में महापौर की सीट को लेकर प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं किया गया है. दोनों से पूछा है कि महापौर की मंच पर बैठने के दौरान प्रोटोकॉल के अनुसार समुचित व्यवस्था क्यों नहीं किया गया. बता दें कि मीटिंग के दौरान महापौर की कुर्सी को ही बदल मंच के एक कोना में कर दिया गया था. जबकि मीटिंग की अध्यक्षता महापौर को ही करना था. मीटिंग के दौरान काफी मान मनौव्वल के बाद महापौर दोबारा मंच पर बीच में बैठ मीटिंग की अध्यक्षता की. मेयर ने कहा पार्क प्रभारी को अविलंब करें निलंबित, अपर करेंगे जांच सिटी पार्क में इंट्री शुल्क की वसूली कर बिना टिकट पार्क के अंदर प्रवेश कराने के मामले में महापौर निर्मला साहू ने प्रभारी अशाेक कुमार मिश्रा को अविलंब निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश नगर आयुक्त को दिया है. मामले की शिकायत विभागीय अपर मुख्य सचिव से भी की है. कहा कि पूर्व में दो-दो बार राजस्व क्षति पहुंचाने के मामले में अशोक मिश्रा निलंबित किये जा चुके हैं. फिर, उन्हें दोबारा राजस्व वसूली से संबंधित जिम्मेदारी क्यों मिली. इसकी भी संचिका तलब की है. दूसरी तरफ, नगर आयुक्त नवीन कुमार ने अपर नगर आयुक्त को पत्र लिखकर तीन दिनों के भीतर सिटी पार्क में तैनात कर्मियों की उपस्थिति से लेकर अन्य बिंदुओं की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें