19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी के नाले की कनेक्टिविटी नहीं, बारिश में डूबेगा शहर !

स्मार्ट सिटी के नाले की कनेक्टिविटी नहीं, बारिश में डूबेगा शहर !

-जनप्रतिनिधियों से मिले शून्य अंक के बाद सड़क पर उतरे नगर आयुक्त -जगह-जगह मिली खामियां, स्मार्ट सिटी ने दी गलत रिपोर्ट मुजफ्फरपुर. बरसात से पहले की तैयारी में नगर निगम को जनप्रतिनिधियों की तरफ से मिले शून्य अंक के बाद नगर आयुक्त नवीन कुमार सड़क पर उतर गये हैं. मंगलवार की सुबह-सुबह नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी व निगम की टीम के साथ सरैयागंज टावर सूतापट्टी मोड़ के समीप नाले का निरीक्षण किया, जहां उन्हें सूतापट्टी के किसी भी नाले का जुड़ाव (कनेक्टिविटी) स्मार्ट सिटी के मेन नाला से नहीं मिला. नवयुवक ट्रस्ट समिति से आगे तिलक मैदान रोड में इस्लामपुर मोड़ पर कल्वर्ट निर्माण की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी के एजेंसी को थी. बिना निर्माण किये एजेंसी ने सड़क बना दी है. इसपर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क को खोद अविलंब कल्वर्ट बनाने का आदेश दिया है. वे इस्लामपुर से होते हुए धर्मशाला चौक पहुंचे. इस दौरान उन्हें इस्लामपुर के पानी की निकासी जिस धर्मशाला चौक कल्वर्ट से होता है. उस कल्वर्ट को ही स्मार्ट सिटी ने जाम कर दिया है. ऊपर से पक्का ढलाई कर दिया है, जिसे अविलंब तोड़ते हुए कल्वर्ट वाले प्वाइंट पर लोहा का बड़ा मजबूत जाली लगाने का आदेश दिया है. कल्याणी चौक का भी कुछ इसी तरह का हाल है. स्मार्ट सिटी ने बिना कनेक्टिविटी किये नाले के ऊपर पक्का स्लैब के साथ सड़क बना दिया है, जिससे जवाहरलाल रोड और अंडीगोला की तरफ से आने वाले पानी की निकासी नहीं हो सकेगा. ह्यूम पाइप की जगह गांधी पुस्तकालय गली में बनेगा बड़ा कल्वर्ट गांधी पुस्तकालय गली में वार्ड नंबर 19 से होते हुए 18 के रास्ते चंदवारा स्लुइस गेट आउटलेट में निकासी होने वाले पानी के लिए एक नया कल्वर्ट बनेगा. इसके लिए नगर आयुक्त ने इंजीनियरों को निर्देशित कर दिया है. पार्षद केपी पप्पू के सुझाव पर नगर आयुक्त जांच को पहुंचे थे. तब उन्हें गांधी पुस्तकालय गली में पानी निकासी के लिए ह्यूम पाइप दिखा, जिससे एक साथ बारिश में पांच से छह वार्ड का पानी निकलना संभव नहीं दिखा. कई लोग आसपास में नाले को अतिक्रमित कर रहे थे, जिसे अविलंब खाली करने का आदेश भी नगर आयुक्त ने दिया है. छाता बाजार गांधी मूर्ति के समीप बनेगा प्याऊ बाबा गरीब स्थान मंदिर के ठीक सामने व निकासी वाले प्वाइंट पर हमेशा जलजमाव की समस्या रहती है. इससे सड़क भी जर्जर हो गयी है. नगर आयुक्त ने श्रावणी मेला की शुरुआत होने से पहले जर्जर सड़क की ऊंचाई बढ़ाने के साथ नाला निर्माण का आदेश दिया है. साथ ही छाता बाजार गांधी मूर्ति के समीप स्मार्ट सिटी को वाटर एटीएम (प्याऊ) लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सभी कार्य श्रावणी मेला के शुरू होने से पहले संपन्न करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें