फतुहा. नगर परिषद फतुहा द्वारा मंगलवार को बुलायी गयी बैठक में मॉनसून को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्रों में नालों की सफाई व जलजमाव से निजात दिलाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष रूपा कुमारी ने की. मौके पर नप के इओ विनय कुमार, सिटी मैनेजर साकेश सिन्हा व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार के अलावा सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों ने एक स्वर से बारिश के पूर्व सभी नालों की सफाई करने का प्रश्न उठाया. वार्ड पार्षद दीपक कुमार, संजीव कुमार, अजीत कुमार उर्फ पप्पू कुमार ने अपने-अपने वार्डों में बारिश में होने वाले जलजमाव की समस्या को सदन में रखा. साथ ही वार्ड पार्षद ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जबरन दलित गरीबों को एक किलो अनाज कम देते हैं. इओ ने वार्ड पार्षदों को आश्वस्त करते हुए एमओ को बताया कि वार्डों में नालों की सफाई शुरू कर दी गयी है. जलजमाव वाले वार्डों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके साथ ही नगर परिषद कार्यालय में तीसरे तल्ले का निर्माण के प्रस्ताव को वार्ड पार्षदों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद की बैठक में सूचना के बाद भी नहीं उपस्थित होने वाले प्रखंड से संबंधित पदाधिकारी के अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यपालक पदाधिकारी से वैसे पदाधिकारी विरुद्ध जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है