संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को कई बार बदलने का काम किया. यहां तक की संविधान में ‘धर्मनिरपेक्ष’ को जोड़ दिया गया, लेकिन जम्मू कश्मीर में 370 धारा को नहीं हटा सकी. वे मंगलवार को बिहार भाजयुमो द्वारा आपातकाल की वर्षगांठ पर आयोजित ‘आपातकाल : लोकतंत्र के साथ विश्वासघात ’ विषय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. विद्यापति भवन में आयोजित इस संगोष्ठी में श्री चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने संविधान में धर्मनिरपेक्ष जोड़ दिया, लेकिन जम्मू कश्मीर के लोग इसका इंतजार करते रहे. सरकार अपने आदेश को भी पूरे देश मे लागू नहीं कर सकी. जब नरेंद्र मोदी की सरकार आयी तो धारा 370 हटाया गया. उन्होंने इशारों में राजद नेता लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में चारा घोटाला में जेल गये, लोकतंत्र शर्मसार हुआ. जिस विधेयक को राष्ट्रपति को भेजा गया, उसकी प्रति एक राजकुमार ने फाड़ दिया, क्या यही लोकतंत्र है. ‘युवराज’ जब राजनीति में आयेंगे तो लोकतंत्र को नहीं समझ पायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही आरक्षण का विरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है