संवाददाता, पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में भी चेनपुलिंग के मामले सामने आने लगे. पटना जंक्शन से खुलने वाली इस ट्रेन को मंगलवार के दिन चेनपुलिंग कर दी गयी. इससे यह ट्रेन पांच मिनट तक जंक्शन पर ही खड़ी रही. जानकारी के अनुसार रात 7.35 के स्थान पर यह ट्रेन 7.41 में नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई. वहीं यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव-सह-डीआरयूसीसी सदस्य संजय तिवारी और बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव-सह-डीआरयूसीसी सदस्य शोएब कुरैशी ने कहा कि प्लेटफार्म पर चेनपुलिंग होने के बहुत कारण हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है