फोटो है 25 निरसा 22 में धरना प्रदर्शन में शामिल लोग. निरसा. नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने थापरनगर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित स्टेशन के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी कर रहे थे. आंदोलन का झामुमो नेता सुकेश मुखर्जी, पूर्व मुखिया वरुण चौधरी ने समर्थन किया. इस दौरान श्री गोस्वामी ने कहा कि आसनसोल रेल मंडल के अधीन थापरनगर स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड, दुमका-रांची इंटरसिटी, धनबाद-पटना इंटरसिटी, शक्तिपुंज, देहरादून, जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. थापरनगर स्टेशन निरसा से सटा हुआ है. रोजाना सैकड़ों लोगों का आनाजाना होता है. न्यायालय के कार्य से कोलकाता हाईकोर्ट, रांची हाई कोर्ट भी लोग ट्रेनों से आना जाना करते हैं. लेकिन कुमारधुबी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को दिक्कत हो रही है. उन्होंने रेलवे के सुरक्षा अधिकारी सहित प्रबंधन को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. पत्र की प्रतिलिपि महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता, सचिव रेल मंत्रालय भारत सरकार सहित अन्य को प्रेषित की गयी है. धरना में जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी, झामुमो नेता सुकेश मुखर्जी, पूर्व मुखिया वरुण चौधरी, श्यामल भंडारी, मुन्ना ठाकुर, विमल गोराईं, पतित पवन तिवारी, मुकेश ठाकुर, प्रदीप राय, जितेन महतो, भागीरथ तंतुबाई, विक्की बाउरी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है