13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसेरिया में बने गोफ से नहीं है रेल लाइन को खतरा

प्रभावितों ने बीसीसीएल प्रबंधन को गोफ की भराई से रोका

केंदुआ.

बसेरिया चार नंबर में सोमवार को तेज आवाज के साथ 20 फीट के व्यास में बने लगभग 50 फीट से भी ज्यादा गहरा बने गोफ की भराई करने के लिए मंगलवार बीसीसीएल प्रबंधन की टीम पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों के रोकने के कारण टीम गोफ स्थल के चारों ओर सिर्फ फीता से फेंसिंग कर लौट गयी. प्रभावितों का कहना था कि उन्हें बसेरिया पांच नंबर में बसाया जाये. इधर गोफ की सूचना पर धनबाद रेल डिवीजन के एस्टेट विभाग के सीनियर डीइएन आरके सिंह छह सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के सेफ्टी ऑफिसर क्यूवाई खान, गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी पीओ एनबी त्रिवेदी, प्रभारी मैनेजर सह सेफ्टी ऑफिसर सुमित कुमार, कोलियरी सर्वे के संजय कुमार, ओवरमैन आरएपी पासवान, धौड़ा सुपरवाइजर अचिंतो दत्ता, बीएन झा भी मौजूद थे. रेलवे की टीम ने डीसी रेल लाइन से गोफ की दूरी मापी, जो लगभग 45 मीटर दूर था. रेल अधिकारियों ने इस गोफ से रेल लाइन को किसी प्रकार के खतरे से इनकार किया है. साथ ही बीसीसीएल के अधिकारियों को गोफ की भराई कराने व रेल लाइन व रेलवे की ओर से लगाये गये सीमेंट के पिलर के बीच गड्ढानुमा पौंड बनाकर उसमें पानी भरने को कहा है, ताकि आग ट्रैक तक न पहुंचे. रेलवे टीम के जाने के बाद बीसीसीएल गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी पीओ एनबी त्रिवेदी, प्रभारी मैनेजर सुमित कुमार आदि ने अग्नि प्रभावित इलाके में खतरे की जद में रह रहे लोगों को ईस्ट बसुरिया में शिफ्ट कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रभावितों ने बसेरिया पांच नंबर में शिफ्ट करने की मांग. गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी पीओ ने कहा कि साइंटिफिक एजेंसी से जांच कराने के लिए प्रपोजल बढ़ाया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे रेलवे के साथ को-ऑर्डिनेशन स्थापित कर आग पर काबू पाने की दिशा में कार्य किया जायेगा. अग्नि प्रभावित इलाके में रह रहे लोगो को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन लोगों की डिमांड के अनुसार मनचाही जगह पर शिफ्ट करना मुश्किल है. इसकी सूचना प्रशासन व वरीय पदाधिकारियों दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें