धनबाद.
रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से मंगलवार को एसएनएमएमसीएच में ब्लड बैंक के सभी 28 कर्मचारियों को विधायक राज सिन्हा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. विधायक राज सिन्हा ने बताया कि यह बड़ी बात है ब्लड बैंक के कर्मचारियों को रोटी बैंक द्वारा सम्मानित किया गया. रक्तदान करने वालों को तो सभी सम्मानित करते हैं लेकिन इनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह बहुत सराहनीय कार्य है. संस्था के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया कि बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि अगर कोई भी जरूरतमंद आते हैं और उन्हें ब्लड नहीं मिलता है तो यहां के कर्मचारी खुद रक्तदान कर उन्हें ब्लड देते हैं. मौके पर डॉ वीके पांडे, डॉ मृत्युंजय, डॉ आशुतोष कुमार उपस्थित थे.कल्याणी डायग्नोस्टिक सेंटर में लगा शिविर, 104 यूनिट रक्तदान :
एशियन जालान अस्पताल, सीआइएसएफ के सौजन्य से मंगलवार को सरायढेला स्थित कल्याणी डायग्नोस्टिक केंद्र में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 104 लोगों ने रक्तदान किया. श्री कल्याणी ग्रुप और कल्याणी डायग्नोस्टिक के निदेशक पंकज गोयल ने बताया कि व्यवसाय के परे समाज कल्याण में श्री कल्याणी ग्रुप हमेशा अग्रसर रहा है. रक्तदान शिविर उसी क्रम में एक कदम है. कल्याणी डायग्नोस्टिक का मकसद समाज के वैसे लोगों की मदद करना है, जो पैसे के अभाव में चिकित्सा से वंचित रह जाते हैं. उन्हें प्राथमिकता देना है. कल्याणी डायग्नोस्टिक के सह निदेशक डाॅ सुमित अग्रवाल, प्रकाश कुमार, अनूप अग्रवाल का भी उद्देश्य इसे प्राथमिकता देना है. डाॅ सुमित अग्रवाल ने रक्तदान के फायदे बताये और स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया. पंकज अग्रवाल ने शिविर को सफल बनाने के लिए सीआइएसएफ के कमांडेंट भूपिंदर सिंह व असिस्टेंट कमां का आभार जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है