वरीय संवाददाता, धनबाद.
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के उपलक्ष्य पर जारी सप्ताहव्यापी खेल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डी-नोबिली स्कूल, कोड़ाडीह में बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई. स्कूल के खेल शिक्षक कल्लोल सामंता की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डी-नोबिली स्कूल कोड़ाडीह की टीम को सिजुआ बास्केटबॉल क्लब की टीम ने 26 – 22 अंक से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम के शिवम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए 10 अंक व फैजान आलम ने आठ अंक हासिल किए. विजेता टीम के खिलाड़ियों में शिवम कुमार (कप्तान), जीत कुमार, प्रशांत कुमार, फैजान आलम, अजफर आसफी, अयान मलिक, विशाल कुमार, अंशु घोषाल, प्रतीक मालवा तथा कमरोश ओबैद शामिल थे. उपविजेता टीम में आदित्य आयुष (कप्तान), दक्ष कुमार, निखिल कुमार, कश्यप चंद्रदत्त, कुमार जतिन, युवराज सिंह, प्रत्युष प्रांजल, सत्यम तिवारी, प्रणव कुमार सिंह तथा यश कुमार शामिल थे. मैके पर स्कूल के प्राचार्य सीएस फ्रांसीस, धनबाद जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी, तारकनाथ दास, पवन कुमार बर्नवाल, डॉली प्रसाद ने विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. आयोजन में रिया यादव व सौम्या सुमन का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है