21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थायी भवन को लेकर सचिव से मिलीं विधायक पूर्णिमा सिंह

कई समस्याओं से कराया गया अवगत

धनबाद . झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मंगलवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल कुमार पुरवार से नेपाल हाउस रांची में मुलाकात की. उन्होंने आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थाई भवन निर्माण की स्वीकृति के संबंध में पत्राचार किया. साथ ही कहा की विधानसभा सत्र के दौरान विभागीय मंत्री ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही काॅलेज के स्थायी भवन की स्वीकृति मिलेगी. इसके साथ ही विधायक ने बीबीएमकेयू धनबाद के अप्रोच रोड के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए विभागीय सचिव को कहा. प्रधान सचिव ने विधायक को जल्द स्थायी भवन की स्वीकृति मिलने का भरोसा दिया. विश्वविद्यालय के अप्रोच रोड के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के संबंध में उपायुक्त धनबाद को फोन कर निर्देश दिये.

श्रमिकों की समस्याओं को लेकर श्रमायुक्त से मिलीं पूर्णिमा नीरज सिंह

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह आज श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा से मिलीं. इस दौरान झारखंड भवन एवं संनिर्माण कल्याण बोर्ड का पिछले एक वर्ष से निबंधित निर्माण मजदूरों के लिए संचालित सभी प्रकार की सहायता योजनाओं को पुनः चालू कराने, झरिया अंचल क्षेत्र में आयोजित शिविरों में निबंधन प्रक्रिया सर्वर स्लो होने की वजह से प्रभावित होने की शिकायत की. वहीं श्रमिक मित्रों के स्थायीकरण, मानदेय भुगतान सहित विभिन्न मांगों पर जल्द पहल करने की बात कही. श्रमायुक्त ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें