14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: राजस्थान पहुंचा मानसून, दिल्ली में भी होगी झमाझम बारिश, जानें बिहार में कब बरसेंगे बदरा

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि बिहार-यूपी और दिल्ली समेत कई और उत्तर भारत में राज्यों में जल्द ही मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. बारिश होने से गर्मी से भी राहत मिलेगी.

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक हो गई है. झमाझम बारिश हो रही है. वहीं कई इलाकों में मानसून अभी नहीं पहुंचा है. हालांकि स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तरी अरब सागर और गुजरात राज्य के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ इलाके और छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बाकी हिस्सों में पहुंचने के लिए अनुकूल स्थिति हो गई है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में अगले 3 दिनों के दौरान मानसून आगे बढ़ सकता है. मानसून की एंट्री के साथ ही इन राज्यों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं.

दिल्ली-NCR में मानसून की होगी दस्तक

दिल्ली-NCR में अब मानसून का इंतजार खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक अलगे दो से तीन दिनों के अंदर दिल्ली  में मानसून दस्तक दे सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि  26 जून से एक जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो  अलर्ट भी जारी किया है. झमाझम बारिश से दिल्ली में गर्मी में भी कमी आएगी.

यूपी में मानसून ने की एंट्री

यूपी में मानसून का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. झमाझम बारिश के साथ यूपी में मानसून की एंट्री हो गई है. आज कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिन में पूरे प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में मानसून के बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति बन गई है. इस कारण दक्षिण पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. इस सप्ताह यूपी के कई राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचा राजस्थान

दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को राजस्थान पहुंच गया. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, महेसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है. मौसम केंद्र ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के राजस्थान के अधिकतर भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. मौसम केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटों में कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बिहार में कब होगी बारिश

बिहार में फिलहाल भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. जल्द ही बिहार में मानसून की दस्तक होगी. IMD के मुताबिक प्रदेश के उत्तरी भागों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही रोहतास औरंगाबाद भोजपुर और अरवल में गर्मी का पारा चढ़ा रहेगा. लू चलने के भी आसार हैं. बिहार में आने वाले तीन चार दिनों में झमाझम बारिश की संभावना है.

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

Also Read: Rahul Gandhi होंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें