22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dog Attack: सावधान! पटना में हर दिन औसतन 400 लोगों को काटते हैं कुत्ते

Dog Attack: पटना की सड़कों पर चलना अब सुरक्षित नहीं रहा. खास कर रात में चलनेवाले राहगीरों के लिए यह डरानेवाली खबर है. पटना के स्ट्रीट डॉग के शिकार लोगों की संख्या शहर में लगातार बढ़ती जा रही है.

Dog Attack: पटना. पटना के स्ट्रीट डॉग अचानक हिंसक हो गये हैं. कुत्तों के शिकार लोगों की संख्या शहर में लगातार बढ़ती जा रही है. पटना जिले में रोजाना औसतन 400 लोग कुत्ते के शिकार हो रहे हैं. अकेले पटना शहर में रोजाना 150 से 200 लोग सरकारी अस्पतालों में एंटी-रेबिज वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. विशेषज्ञों की माने तो भीषण गर्मी और खाने-पीने की कमी की वजह से कुत्तों में आक्रामकता बढ़ रही है. इससे उनमें हिंसक प्रवृत्ति बढ़ रही है और वे इंसानों को काट रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि स्ट्रीट डॉग को छायादार जगह नहीं मिल पा रही है, जहां वे रह सकें. छायादार जगहों जैसे पेड़, पुल, भवन के नीचे भी ऑटो चालकों से लेकर सामान्य लोगों का कब्जा हो गया है. कुत्तों को पीने का पानी भी ढंग से नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में कुत्ते कुछ हिंसक हो रहे हैं.

तीन वर्षों में बढ़े दो गुनी पीड़ितों की संख्या

अस्पताल से मिले आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि पिछले तीन साल में यह संख्या दो गुनी हुई है. कुत्तों की अक्रामकता इतनी बढ़ गई है कि इसके शिकार एक-डेढ़ साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक होने लगे हैं. जिला टीकाकरण पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में जिले में 97 हजार 700 एंटी रेबिज वैक्सीन की खपत हुई थी. 2022-23 मेंयह बढ़कर एक लाख 17 हजार 707 हो गई. वहीं 2023-24 में (मार्च तक) यह संख्या बढ़कर एक लाख 93 हजार 610 पर पहुंच गई. कुत्ता काटने पर एक व्यक्ति को तीन से पांच डोज वैक्सीन का दी जाती है. ऐसे में औसत चार मानी जाए तो पटना में हर साल 45 से 50 हजार लोग कुत्ते काटने के शिकार होते हैं.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

पिछले तीन महीने में डेढ़ हुई गुना तक बढ़ोतरी

जिले के अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबिज वैक्सीन की होनेवाली खपत से यह बात सामने आई है. पटना के न्यूगार्डिनर, गर्दनीबाग, पीएमसीएच, गुरुगु गोविंद सिंह अस्पताल में पिछले तीन महीने से डॉग बाइट के पीड़ितों की संख्या में डेढ़ गुना तक बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान 35 हजार से ज्यादा एंटी रेबिज वैक्सीन की खपत जिले में हो चुकी है. न्यूगार्डिनर रोड अस्पताल में प्रतिदिन 40 से 55 लोग एंटी रेबिज वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं. गर्मी बढ़ने ये पहले यह संख्या 30 से 45 के बीच थी. वहीं, पीएमसीएच भी रोजाना 50 से 60 लोग कुत्ता काटनेके बाद एंटी रेबिज वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें