Aaj Ka Mausam: झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा जिले में कुछ देर में गरज के साथ बारिश शुरू हो जाएगी. वज्रपात होने की भी आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है.
झारखंड के 3 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि बुधवार (26 जून) को गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा जिले में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. आज के मौसम के बारे में उन्होंने कहा कि गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, इन तीनों जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा के लिए जारी की गई चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को 12 बजे पहली तात्कालिक चेतावनी जारी की और कहा कि 3 बजे तक गिरिडीह और हजारीबाग जिले में गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा हो सकती है. वहीं, करीब 1 बजे एक दूसरा बुलेटिन आया, जिसमें चतरा जिले में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि आज के मौसम को देखते हुए लोगों को सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है. लोग बिजली के पोल और पेड़ों से दूर रहें. किसान खेत में न जाएं, क्योंकि वज्रपात के दौरान अनहोनी की आशंका रहती है.
Also Read: Jharkhand Weather: बादल गरजा, बिजली चमकी, मानसून आने से पहले रांची में हुई झमाझम वर्षा
19 जिलों में सामान्य से 60 से 92 फीसदी तक कम बरसा मानसून
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया है कि झारखंड के 5 जिलों को छोड़कर सभी 19 जिलों में सामान्य से 60 फीसदी से कम बारिश हुई है. रांची, धनबाद, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला और सिमडेगा ऐसे जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इन जिलों में सामान्य से 20 से 59 फीसदी तक कम बारिश हुई है. वहीं बाकी के 19 जिलों में 60 से 92 फीसदी तक कम वर्षा हुई है. मानसून की शुरुआती बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
Also Read
Kal Ka Mausam: झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
कल का मौसम: झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात, इन जिलों में येलो अलर्ट
कल का मौसम: झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात, इन जिलों में येलो अलर्ट