Gaya Jail Prisoner Died: बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद कैदी रतन सिन्हा की मौत हो गई है. जिससे मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि आज उसे जमानत मिलने वाली थी, उससे पहले ही उसकी मौत की खबर आ गई. यह हत्या का मामला है. दूसरे पक्ष के लोगों ने साजिश रचकर जेल के अंदर उसकी हत्या करवा दी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय रतन सिन्हा के रूप में हुई है, जो गया के मानपुर के लखनपुर गांव का रहने वाला था.
अस्पताल के सामने शव रख परिजनों ने काटा बवाल
परिजनों ने इस मौत को हत्या बताया है और कहा है कि जिस पक्ष से विवाद के बाद वह जेल में बंद था, उसी पक्ष के लोगों ने मिलीभगत कर हत्या की है. आक्रोशित परिजनों ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने स्ट्रेचर समेत इमरजेंसी में रखे शव को जबरन ले जाने की भी कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन परिजन स्ट्रेचर समेत शव ले जाने में सफल रहे और फिर अस्पताल के मुख्य गेट पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बेल मिलने से पहले हो गई मौत
इस मामले में मृतक के भाई लखनपुर निवासी गौतम कुमार का आरोप है कि मेरा भाई रतन सिन्हा 15 मई से गया सेंट्रल जेल में बंद था. आज उसकी जमानत होने वाली थी. बुधवार की सुबह जेल से फोन आता है कि आपके भाई की तबीयत खराब है और फिर जब वे परिवार के साथ अस्पताल आते हैं तो उन्हें जानकारी मिलती है कि उनके भाई की मौत हो गई है. गौतम का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की गई है. मृतक के भाई गौतम कुमार ने कहा कि रतन सिन्हा लेनदेन के एक मामले में जेल में बंद था.
Also Read: कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले कालू खान का शव 14 दिन बाद पहुंचा दरभंगा, अगले महीने थी शादी