17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस महासचिव संतोष सिंह का हृदय घात से निधन

कांग्रेस पार्टी के प्रखंड महासचिव भुसाई गांव निवासी संतोष सिंह का बुधवार को आकस्मिक स्थिति में निधन हो गया.

इचाक.

कांग्रेस पार्टी के प्रखंड महासचिव भुसाई गांव निवासी संतोष सिंह का बुधवार को आकस्मिक स्थिति में निधन हो गया. वह 46 वर्ष के थे. कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान रांची रिम्स में उन्होंने दम तोड़ा. उनका अंतिम संस्कार भुसाई गांव के मुक्तिधाम में हुआ. मुखाग्नि पुत्र वैभव सिंह ने दी. निधन से पत्नी, पुत्री भूमि सिंह, अनन्या सिंह, पुत्र वैभव सिंह समेत परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. दादा स्व अक्षय दयाल सिंह पूर्व विधायक थे. पिता स्व वसंत नारायण सिंह केएन हाई स्कूल के शिक्षक थे. उनके निधन पर दिगंबर कुमार मेहता, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, संतोष मेहता, विनय मेहता, महावीर मेहता, चंद्रदेव प्रसाद, संदीप कुमार, अशोक सिंह आशुतोष सिंह, उत्कर्ष सिंह अजीत सिंह, अशोक सिंह, विनोद सिंह, निरंजन मेहता, छोटू सिंह, दीपक सिंह, शंकर सिंह, शंभू नारायण सिंह, कुंवर सिंह गिरधारी महतो सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें